शहर के आजाद नगर थाना इलाके में रहने वाले मसाला व्यापारी वीरेंद्र सेन ने सूदखोरों की प्रताड़नाओं से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यही नहीं, व्यापारी ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने सारे सूदखोरों के नाम बताते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर से उनके आत्महत्या करने के बाद न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। यही नहीं, मृतक वीरेंद्र सेन ने इसके साथ ही पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें एक बार फिर सभी सूदखोंरों से लेनदेन की जानकारी देने के बाद उनकी प्रताड़नाओं का जिक्र किया है। साथ ही, अपने परिवार को प्यार दिया और व्यापारी साथियों पर बच्चों की मदद करने की जिम्मेदारी दी है। इसी के साथ एक पन्ने पर फिर व्यापारी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहर लगाई है।
यह भी पढ़ें- मौत का झरना : फिल्मी स्टाइल में युवक ने पानी में लगाई छलांग, Live Video, दूसरे दिन भी नहीं मिला
आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर लगाई इंसाफ की गुहार
इधर मामला सामने आने के बाद आजादनगर थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश और उनके संबंध में जांच शुरू कर दी है। व्यापारी वीरेंद्र सेन द्वारा बनाए गए वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि, सुदख़ोरो ने उनके घर की जमीन, दुकान, सबकुछ बिकवा दिया। मृतक वीरेंद्र सेन ने 10 फीसदी से रुपए ब्याज पर लिए थे। वहीं, व्यापारी ने शंकर शर्मा, राजू पाल, सुनील रायकवार को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है।